नाबालिग के मौत मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): भपटियाही थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव में रामसेवक सिंह की पुत्री सविता कुमारी 16 वर्ष के 28 मई को हुई मौत के मामले में थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने अपने बयान पर मामला दर्ज करते हुए मृतका के दो भाई सहित अन्य को आरोपी बनाया है। दर्ज कांड में कहा गया है कि 28 मई को सदानंदपुर गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी रामसेवक सिंह की पुत्री सविता सौतेले भाई विजय कुमार सिंह, परमानंद सिंह सहित अन्य के प्रताड़ना के बाद जहर खा ली। परिजनों द्वारा उसका समुचित इलाज नहीं किया गया और उसकी मौत हो गई तो उसके शव को जलाकर साक्ष्य मिटा दिया गया। थानाध्यक्ष ने इस घटना को लेकर कांड संख्या 48/20 दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है। उधर सविता के मौत के मामले को लेकर थाना में मामला दर्ज होते ही रामसेवक सिंह के परिवार के सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।

सेविका-सहायिका के बकाया मानदेय पर निदेशक हुए गंभीर, एक सप्ताह के अंदर होगा भुगतान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार