दो पक्षों में मारपीट को लेकर 31 लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज

लखीसराय । शनिवार को मणिकपुर ओपी क्षेत्र के मौलानगर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से 31 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। एक पक्ष के रामविलास यादव के बयान पर बबन कुरैशी, लडन कुरैशी, बबलू कुरैशी, वसीम कुरैशी, जसीम कुरैशी, आरजू कुरैशी, इम्तियाज कुरैशी, पपन कुरैशी, गुड्डू कुरैशी, मुन्ना कुरैशी, हाफिज साहब, सहूद कुरैशी, मौसम, बबलू, फिरोज के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। आरोप लगाया गया है कि मौलानगर मस्जिद के समीप पुराना सलेमपुर निवासी मोहन यादव एवं बबन कुरैशी के बीच विवाद हो रहा था। वहीं दूध बेचकर घर लौटने के दौरान विवाद को देखकर बीच बचाव करने लगा। इसी बीच उक्त लोगों द्वारा हमला कर दिया तथा मेरे पास से रुपये छीन लिया। बीचबचाव करने आए स्वजनों के गले से लॉकेट, कान की बाली छीन ली। दूसरे पक्ष से बबन कुरैशी के बयान पर मनोज यादव, रामविलास यादव, मनीष यादव, सोनू , मिथलेश, बिट्टू, पिकू, संतोष, सूरज, बिटटू, कोमल, करी देवी, उषा देवी, मोहन यादव तथा मोहन यादव के भाई के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि उक्त लोगों द्वारा नाजायज मजमा बनाकर लाठी डंडा व हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट की गई तथा बीचबचाव करने आए स्वजनों के साथ भी मारपीट कर रुपये छिनतई कर ली। माणिकपुर ओपी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए रामविलास यादव, हाफिज कुरैशी तथा बबन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जान मारने के नीयत से गला व गुप्तांग पर चाकू से हमला, जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार