जीविका दीदी करें नए रोजगार का सृजन

जहानाबाद :श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने को लेकर जीविका के माध्यम से छोटे-छोटे व्यवसाय का बढ़ावा दिया जा रहा है। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जीविका के कार्यों क समीक्षा करते हुए कहा कि नये व्यवसाय का सूजन करना आवश्यक है। अगरबती निर्माण, बकरी, मधुमक्खी पालन, मशरूम खेती की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि 11 हजार जीविका समूह में एक लाख 25 हजार सदस्य कार्यरत है। डीएम ने जीविका समूह के साथ नये प्रवासी मजदूरों को जोड़ने का निर्देश दिया।

प्रत्येक पंचायत बैठक आयोजित कर एक्टीव महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें जीविका के साथ जोड़ें ताकि वे स्वावलंबी बन सके। जिले में उत्पादक कंपनी तथा कंपनी के सदस्य बनाया जाएगा।
अलगना पइन में वर्षो से जमा शिल्ट, मशीन से सफाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार