योगनगरी सामाजिक सहायता संगठन को फिर मिला कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र

मुंगेर । कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में योगनगरी सामाजिक सहायता संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में गरीब, असहाय, दिव्यांग और मजदूर लोगों के बीच लगातार जागरुकता अभियान चलाया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने फेसबुक, वाटसअप, यूटयूव जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर निरंतर जागरुकता अभियान चलाया। वहीं, जरूरतमंद के बीच राहत सामग्री का भी वितरण किया। संगठन के बेहतर कार्य को देखकर मुस्कान एक छोटी सी पहल फाउंडेशन की ओर से योगनगरी सामाजिक सहायता संगठन को सराहना आभार प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट ऑ़फ एप्रिसिएशन दिया गया। बतातें चलें कि कुछ दिन पहले ही संगठन के संस्थापक राहुल झा उर्फ चंदन को यूथ इंडिया डवलपमेंट बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेयर राजेश यादव द्वारा कोरोना योद्धा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया जा चुका है। राहुल झा चंदन ने कहा कि इस तरह के सम्मान से जहां हमारे संगठन के सदस्यों का मनोबल बढ़ा है। वहीं, और अधिक बेहतर करने की प्रेरणा भी मिली है। इधर, नौवागढ़ी की मुखिया विभा कुमारी, जिप अध्यक्ष रामचरित्र मंडल, बीएम अमरेश, तारापुर दियारा के मुखिया प्रतिनिधि विपिन रजक आदि ने योगनगरी सामाजिक सहायता संगठन के सभी सदस्यों को बधाई दी है।

गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार