प्रवासियों में बांटे भोजन, मिजोरम के सीएम ने की तारीफ

बलिया, बेगूसराय। इस्लाम धर्म में एक शब्द है रियाकारी। मतलब किसी की सहायता कर उसका प्रचार-प्रसार करना गुनाह है। आप नेकी कीजिए खुदा उसका सवाब देगा। इसी सिद्धांत पर अमल करते हुए बलिया के कुछ गांवों के दर्जनों ग्रामीण 22 मई से लगातार श्रमिक ट्रेनों में यात्रा करने वालों के लिए पका हुआ भोजन, फल, दूध, पानी आदि की व्यवस्था कर रहे हैं। मगर कभी उन्होंने इसका न तो वीडियो बनाकर कहीं शेयर किया और न ही फोटो लेकर मीडिया में डाला। मगर फिर भी उनका ये नेक काम अचानक से पूरे देश में वायरल हो गया। वायरल करने वाले मिजोरम के सीएम जोरा मथांगा हैं।

स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रही है शिशु- मातृ मृत्यु दर रोकने का कार्य यह भी पढ़ें
सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक मैसेज किया, जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। ये वीडियो किसी यात्री ने ट्रेन के अंदर से बनाई थी और उसे सोशल मीडिया में डालकर यह बताया था कि किस तरह बिहार के बेगूसराय के लोग श्रमिकों की सेवा में लगे हुए हैं। वो वीडियों सीएम तक पहुंचा और उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से उसे शेयर करते हुए बेगूसराय वासियों की तारीफ की। इस वीडियों में बलिया के सालेहचक, कसबा, हुसैना, बरबीघी, हुसैनीचक के ग्रामीण हैं। सालेहचक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. फैजुर रहमान ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से यह नेक काम निरंतर चल रहा है। कोई भी श्रमिक ट्रेन जब हमारे गांव के निकट से गुजरती है, और सिग्नल पर रुक जाती है तो हम लोग यात्रियों के बीच पूरी सब्जी का भोजन पैकेट, चूड़ा, मुरही, दालमोट, बिस्कुट, बच्चों व बीमारों के लिए फल-दूध, पानी आदि उपलब्ध करवाते हैं। वीडियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वो किसी यात्री ने बनाकर डाल दिया है। हम खुदा के बंदों की सेवा कर रहे हैं, बस यही हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है। इस कार्य में इर्शादुल हक, मो. शहनबाज, मो. नेयमत, अरशद रहमानी, इबरारुल हक, मो. अतहर, मो. नाजिम, नदीम, चंदन शर्मा, पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष मो. राशिद, पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है। वहीं, दूसरी ओर जिलाधिकारी अरविद कुमार वर्मा ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त वीडियों से संबंधित मेजोरम में प्रकाशित एक न्यूज को शेयर मददगार लोगों की पूरी जानकारी जुटाते दिखे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार