आज रक्सौल से आनंद विहार जाएगी सत्याग्रह एक्सप्रेस

रक्सौल । सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन आज रक्सौल से आनंद विहार के लिए रवाना होगी। इसके मद्देनजर एरिया ऑफिसर सुधांशु मल्लिक ने रविवार को स्टेशन के सभागार में स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वरूण कुमार सिंह, प्रभारी रेल थानाध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया गया कि प्लेटफॉर्म पर केवल आरक्षित यात्रियों के प्रवेश की अनुमति रहेगी। वेटिग लिस्ट वाले लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा। ट्रेन के प्रस्थान करने के 3 घंटे पूर्व आना होगा। ताकि इन लोगों का शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए थर्मल स्क्रीनिग की जा सके। ट्रेन प्रस्थान के 15 मिनट पूर्व प्लेटफॉर्म पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोविड लक्षण वाले लोग सफर नहीं कर सकेंगे। बिना जांच के किसी को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। एरिया ऑफिसर श्री मल्लिक ने बताया कि सभी यात्री अपने मोबाइल में आरोग्य एप चालू अवस्था में रखेंगे। गाड़ी से किसी अन्य स्थान से आने वाले यात्री गाड़ी आने के 30 मिनट के अंदर प्लेटफॉर्म से बाहर चले जाएंगे। इस पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत होगी। साथ ही ट्रेन से जाने वाले लोग मास्क का उपयोग करेंगे। वहीं गाड़ी में कंबल, चादर-तकिया, तौलिया आदि कि सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। यात्री अपने घर से ला सकेंगे। कुली भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं रहेंगे। एसी व स्लीपर कोच मे 50-50 सीटें ही यात्रा के लिए स्वीकृत हैं। ताकि ट्रेनों में शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके। इधर आरक्षण पर्यवेक्षक सिंहासन कुमार ने बताया कि रक्सौल व गोरखपुर से आनंद विहार जाने के लिए एसी व स्लीपर के मात्र 125 सीट ही आरक्षित हुए हैं।

पंचायतों में अब तक छह लाख मास्क वितरित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार