बढ़ती गर्मी के बीच बिजली बनी समस्या

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल): एक तो दो माह से कोरोना की मार झेल रहे लोग और अब इन दिनों बढ़ी गर्मी से लोग परेशान हैं। गर्मी के कारण दिन-रात लोग पंखा झेलने को मजबूर हैं। नींद नहीं आ रही है। रात भर लोग बेचैनी में गुजार रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के लोगों की माने तो गर्मी के बढ़ते ही बिजली भी दगा देने लगती है। लुका छिपी का खेल जारी है, जिसके कारण लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है। अभी कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन है जिस कारण लोग अपने-अपने घर में ही रहते हैं और लोगों को इस गर्मी में पंखा चलते रहने की आवश्यकता होती है। परंतु बिजली इस समय दगा दे देती है कि न लोग नींद ले पाते हैं न ही चैन से अपने घर में रह पाते है। हालांकि बिजली विभाग का दावा है कि अब मरौना प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे में 22-23 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है।

भाजपा किसान मोर्चा ने की मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार