अरवल में 17 संक्रमित स्वस्थ्य होकर लौटे घर

अरवल: जिले में अब तक 41 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिनमें से 17 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गए। यहां प्रतिदिन प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं और उनलोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। स्वास्थ्य जांच किए जाने के उपरांत उनलोगों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है। जिन लोगों के अभिभावक यह संकल्प पत्र भरकर दे रहे हैं कि उनके घर में क्वारंटाइन करने की व्यवस्था है वहां ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी इसपर पूरी नजर रख रहे हैं। उनके निर्देश पर जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उनलोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। शनिवार को भी विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डीएम के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में 85, कलेर में पांच, कुर्था में 38 तथा वंशी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 22 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार