अनलॉक को ले बढ़ी लोगों की उत्सुकता

-लॉकडाउन के चार चरणों की मियाद हुई पूरी

-क्या होगा अनलॉक किसपर लगा रहेगा ताला बढ़ी उत्सुकता
-तीन दिनों से नहीं मिला है एक भी कोरोना संक्रमित मरीज
-राहत मिलने की लोगों को है उम्मीद
जागरण संवाददाता, सुपौल: लॉकडाउन के चौथे चरण की मियाद रविवार को पूरी हो गई अर्थात लॉकडाउन खत्म हो गया। आज से अनलॉक होना शुरू हो जाएगा। क्या होगा अनलॉक और किस पर लगा रहेगा ताला इस बात को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ी हुई है। तीन दिनों से नहीं मिला है एक भी कोरोना संक्रमित मरीज इसलिए राहत मिलने की लोगों को उम्मीद है।

तीन दिनों से संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 58 पर अटका हुआ है। दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए चार चरणों के लॉकडाउन ने सारी व्यवस्था को उलट-पुलट कर रख दिया। घरों से अनावश्यक निकलने पर पाबंदी और निकलने के बाद शारीरिक दूरी का पालन करना लोगों की आदत में शामिल हो चुका है। चार चरणों में लोग मास्क की अनिवार्यता अच्छी तरह से समझ भी चुके हैं। हाथों की नियमित धुलाई लोगों के जीवन का हिस्सा बन गई है। इन तमाम अच्छी बातों के बीच लोगों के तमाम काम रुके हुए हैं। लोग चाहकर भी यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। बा•ार में सभी तरह की दुकानें खुल नहीं रही जिससे व्यवसायी ही नहीं आम लोग भी परेशान हैं। शादी-विवाह के लगन का समय चल रहा है और लॉकडाउन में होने वाली परेशानियों के कारण लोग तय तिथि में अपने बाल-बच्चों की शादी नहीं कर पा रहे हैं। लॉकडाउन अब खत्म होगा इस उम्मीद पर शादी की तिथि को लगातार बढा रहे हैं। बच्चों की शिक्षा भी लॉकडाउन में बाधित है। स्कूल-कॉलेज बंद है घर बैठे बच्चों का दिन कट रहा है। तमाम सरकारी व्यवस्था कोरोना में ही व्यस्त है। इससे विकास कार्यों पर भी असर पड रहा है। इन सबके बीच केंद्र सरकार ने अनलाक के लिए एडवाइजरी जारी कर दिया है। अब राज्य सरकार और जिलाधिकारी छूट की बात तय करेंगे । लॉकडाउन में तमाम परेशानियों के बीच राहत की बात इतनी कि तीन दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ी नहीं है । कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच खुशी की बात यह कि जिले में अबतक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है और कोरोना से जारी जंग में उम्मीद जगाती बात यह कि जिले में अबतक 20 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार