कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आईसीडीएस निदेशक ने दिए कई निर्देश

मुंगेर । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन व्यवस्था को लेकर आईसीडीएस निदेशक ने सभी डीपीओ तथा सीडीपीओ को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। निर्देश में उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से लाभार्थी के बचाव के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 31 मई तक स्थगित किया गया था। जिसे विचारोंउपरांत स्थगन अवधि 30 जून तक विस्तारित किया गया है। इस अवधि में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों तथा महिलाओं को बुलाकर कोई भी गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी। कितु एक जून से आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाएं लाभार्थी के घर जाकर उपलब्ध कराई जाएगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार