बीडीओ के निरीक्षण में दुरुस्त नहीं मिली क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था

गोपालगंज : मांझा प्रखंड में प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था को लेकर मिली शिकायत के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार ने क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई क्वारंटाइन सेंटरों में गड़बड़ी मिली। जिसे तुरंत ठीक करने का निर्देश बीडीओ ने क्वारंटाइन सेंटरों के प्रभारियों को दिया।

बताया जाता है कि प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटरों में गड़बडी की शिकायत बीडीओ अजीत कुमार को मिली थी। इस शिकायत के बाद बीडीओ ने माधव हाई स्कूल क्वारंटाइन सेंटर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर के साथ ही भड़कुईया, मधुसरेया, धर्मपरसा, बंगरा, प्रतापपुर, अमैठी तथा देवापुर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों से खाने पीने के साथ यहां की व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। इस दौरान कुछ सेंटरों पर व्यवस्था में गड़बड़ी पाए जाने पर बीडीओ ने संबंधित सेंटर के कैंप प्रभारियों को तुरंत गड़बड़ी को सुधारने का निर्देश दिया। बीडीओ को बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रवासियों ने बताया कि इनकी जांच के लिए मेडिकल टीम नहीं आ रही है। इस शिकायत पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एसएमओ को प्रतिदिन सभी क्वारंटाइन सेंटरों पर प्रवासियों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों पर तैनात किए गए कर्मियों को शारीरिक दूरी बनाए रखने तथा सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार