एसटीईटी परीक्षा परिणाम रद करने को लेकर अभाविप करेगी चरणबद्ध आंदोलन

जागरण संवाददाता, सुपौल: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम रद्द करने, छात्रों के रूम रेंट माफ करने, निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षण शुल्क पर विचार नहीं करने अन्य शैक्षणिक मुद्दे को लेकर अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उक्त बातें अभाविप के प्रदेश मंत्री लक्ष्मी कुमारी ने कही है। प्रदेश मंत्री ने कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्रों के विभिन्न समस्याओं के खिलाफ आंदोलन हेतु प्रदेश स्तरीय आंदोलन समिति बनाया गया है। आंदोलन समिति के बैठक में व्यापक ²ष्टि से विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा बिहार सरकार के तानाशाही, हिटलर शाही और अदूरदर्शीता हठधर्मी के खिलाफ अभाविप करेगी चरणबद्ध आंदोलन। प्रदेश मंत्री ने कहा कि कब तक बिहार के छात्र, सरकार के गलती का खामियाजा अपने भविष्य को बलिदान देकर चुकाएगा। आखिर परीक्षा में नियमितता का दोषी कौन। दोषी पदाधिकारियों को बचाने का प्रयास क्यों ।उच्चस्तरीय जांच क्यों नही। जबाब दो बिहार सरकार-करो विचार नहीं तो करेंगे विचार। जिला संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि कोविड-19 इस भीषण महामारी में छात्रों अभिभावकों के पास आर्थिक तंगी तो वहीं दूसरी ओर किरायेदारों व निजी शिक्षण संस्थानों का शुल्क जमा करने का दबाव है। छात्रों का शिक्षण कार्य बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहा है और सरकार मौन है। .

अनलॉक को ले बढ़ी लोगों की उत्सुकता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार