सामुदायिक रसोईघर में सबों का रहा सहयोग

मुंगेर । 23 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के बीच हर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो माह तक हेमजापुर में समाजसेवियों और पुलिस-प्रशासन द्वारा सामुदायिक रसोईघर चलाया गया। सामुदायिक रसोईघर में हेमजापुर ओपी क्षेत्र के तीन पंचायत क्रमश: बाहाचौकी, शिवकुंड व हेमजापुर के तकरीबन 200 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया। आपदा के समय इस कार्य में हेमजापुर ओपी क्षेत्र के सभी समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। जहां एक ओर शिवकुंड पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार राय, हेमजापुर के पूर्व पंसस रामोतार महतो व रौशन कुमार ने दिन-रात एक कर जरूरतमंदों के बीच भोजन पहुंचाया। वहीं भूतपूर्व उपमुखिया प्रकाश महतो ने रसोइया बन लगातार सामुदायिक रसोईघर में सहयोग किया। लगातार चले सामुदायिक रसोईघर में लॉकडाउन के पहले, दूसरे और तीसरे फेज में निश्सहाय, दिव्यांग, लाचार और जरूरतमदों को भोजन उपलब्ध कराया गया। वहीं चौथे लॉकडाउन में केवल राहगीर प्रवासियों को भोजन दिया गया। इस कार्य में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने भी योगदान दिया। लॉकडाउन के दौरान सामुदायिक रसोईघर में हजारों लोगों को भोजन दिया गया।

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आईसीडीएस निदेशक ने दिए कई निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार