शारीरिक दूरी से लोगों का टूटा नाता

जहानाबाद : कोराना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी से जहानाबाद के लोगों ने नाता तोड़ लिया। अब फिर से भीड़ में लोग चलने लगे। चौक चौराहे पर पुलिस की गश्ती नहीं दिखती है। लोग अब अपने मन के मुताबिक बाजारों में खरीददारी करते हैं। शारीरिक दूरी के अनुपालन को लेकर जारी निर्देश के बावजूद भी इसके अनुपालन को लेकर पहले की तरह पुलिसकर्मी की मुस्तैदी नहीं है। पहले जहां इसका अनुपालन डांट फटकार के साथ-साथ शक्ति प्रयोग का सहारा लेकर किया जाता था वही अब लोगों को स्वतंत्र छोड़ दिया गया है। अनलॉक एक के तहत भी शारीरिक दूरी बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। जागरूक लोग तो इसका अनुपालन स्वत: कर रहे हैं लेकिन बड़ी संख्या में वैसे लोगों की भरमार बजारों में रहती है जो सिर्फ पुलिस के डर से ही नियमों के पालन के प्रति सजग दिखते हैं। इतना ही नहीं अब गांवों में रहने वाले मजदूर भी यहां काम के लिए आ रहे हैं। लेकिन वे लोग भी शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं कर पा रहे हैं। रविवार के दिन होने के कारण सुबह से ही बाजारों में भीड़ लगी थी। सब्जी मंडी समेत अन्य कई प्रतिष्ठानों पर लोग खरीदारी करने में व्यस्त थे। दुकानों पर खरीददारी के दौरान लोगों के बीच अनलॉक पार्ट एक की चर्चा भी हो रही थी। इसी बीच कुछ लोगों का कहना था कि बाजार में कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं है। लेकिन अभी भी संक्रमित मरीजों के जो आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं वह डराने वाली है। शनिवार को ही जिले में सात प्रवासियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। लॉकडाउन को भले ही एक जून से अनलॉक एक नाम दिया गया है।लेकिन इसके तहत भी संक्रमण से बचाव के कई निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा इसे लेकर अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है। लेकिन वायरस के संक्रमण को लेकर सभी लोग शारीरिक दूरी के अनुपालन जीवन में उतारने की बात कह रहे हैं। फिलहाल जो स्थिति देखी जा रही है इससे ठीक विपरीत है ।

कार्य प्रमंडलों में कुशल प्रवासियों को प्राथमिकता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार