बिना मास्क ही भीड़ में करने लगे खरीदारी

अरवल : लॉकडाउन में शारीरिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग करने के लिए सख्त निर्देश जारी किया गया है लेकिन जिला मुख्यालय के सब्जी बाजारों में ग्राहक एवं विक्रेता के द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। बाजार में भीड़ लग जाने के कारण कई बार शारीरिक दूरी का भी अनुपालन नहीं हो रहा है। अन्य दुकानों पर भी नियमों की अनदेखी करते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 के पार पहुंच चुकी है। इसके बावजूद आम लोग एवं दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।वहीं बैदराबाद बाजार में भी सुबह और शाम के समय काफी संख्या में सड़कों पर लोग बिना मास्क के ही शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखते हुए घूमते रह रहे हैं।दुकानदार भी सामानों की बिक्री के दौरान मास्क नहीं लगा रहे हैं।इसका मूल कारण जिला प्रशासन द्वारा अपनाया जा रहा नरम रवैया है। जिसके कारण आम लोग लापरवाही करते हुए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं।

अरवल में 17 संक्रमित स्वस्थ्य होकर लौटे घर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार