मारपीट की कई घटनाओं में डेढ़ दर्जन लोग घायल

थाना क्षेत्र में शनिवार एवं रविवार को मारपीट की कई घटनाएं हुई। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। नल जल का पाइप बिछाने के मामले को लेकर राजेबीघा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें सिपी कुमारी, वीरेंद्र कुमार, टिकू कुमार, छोटेलाल सिंह, विष्णुदेव सिंह, अरुणा देवी, सुनील सिंह, सुधीर कुमार, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी कुल 10 लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। उक्त मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विरेंद्र कुमार के फर्द बयान पर सुनील सिंह समेत 22 लोगों को आरोपित बनाया गया। वहीं दूसरी प्राथमिकी में सुनील सिंह के फर्द बयान पर वीरेंद्र कुमार समेत 10 लोगों को आरोपित किया गया है।

अखबार से कोरोना संक्रमण के फैलाव की बात भ्रामक यह भी पढ़ें
इसी प्रकार दोस्तली बीघा गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें मो. इरशाद, मो. शमशाद, मो. इकलाव खान, मो. अकबर खान कुल चार लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मो. इरशाद का पुत्र अमरावती से अपने घर आया था, जिसमें जांच के लिए मोहल्ले के लोग मो. इरशाद पर दबाव बना रहा था। जबकि इरशाद पूर्व से ही अपने पुत्र की जांच करा कर घर लाया था। जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। उक्त मामले में मो. इरशाद के फर्द बयान पर मोहल्ले के मो. अमजद, मो. बबलू ,मो. नन्हू, मो. राजू सहित अन्य को मामले का अभियुक्त बनाया गया है।
वहीं, चड़िहारी गांव में भी मारपीट की घटना घटी जिसमें अंजली देवी, प्रमोद कुमार एवं हसनगंज गांव में मारपीट की घटना में मोहम्मद रिजवान खान एवं मोहम्मद समरू खान जख्मी हो गए। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। हालांकि इस दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। मारपीट वाले स्थल पर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार