दरभंगा से आज खुलेगी स्पेशल ट्रेन, 10 जून तक सीटें फुल

दरभंगा। रेलवे सीमित संख्या में ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है। सोमवार से जंक्शन से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। ट्रेन के परिचालन को ले गाइडलाइन तैयार किया गया है। गाड़ी संख्या 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन पूर्व निर्धारित समय और ठहराव के अनुसार चलेगी। ट्रेन में आगामी 10 जून तक सीटें फुल बतायी जा रही है। उक्त ट्रेन से केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री ही यात्रा कर पाएंगे। ट्रेन प्लेफार्म नंबर दो से 8:25 बजे सुबह खुलेगी। इसका ठहराव बिहार में केवल समस्तीपुर स्टेशन पर होगा। यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान समय से तीन घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। प्लेटफार्म पर यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। इसके बाद ही बोगियों में बैठने की इजाजत मिलेगी। कोविड संक्रमित यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की इजाजत नहीं मिलेगी। साथ ही रेलवे ने वैसे यात्रियों जो, डायबिटीज, ब्लडप्रेशर आदि बीमारियों से संक्रमित हैं, उन्हें यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। सभी यात्रियों से मास्क लगाने की अपील की गई है। पैंट्रीकार में सीमित मात्रा में भोजन पैकेट्स उपलब्ध रहेंगे। यात्रियों से आग्रह किया गया है, कि वह घर से खाना लेकर चलें। ट्रेन में कंबल, चादर, तकिया, तौलिया, आदि नहीं दी जाएगी। सभी को घरों से ही इसकी व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। जिनके पास स्मार्ट फोन हैं, उन्हें आरोग्य सेतु एप डाउंनलोड करना होगा।

लॉकडाउन से मिली छूट, कुछ शर्तों के साथ आज से शुरू होगा कारोबार यह भी पढ़ें
------------------
आगामी 10 जून तक दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में सीटें फुल
तिथि स्लीपर/आरएसी
जंक्शन के बाहर दिखी बसों की लंबी लाइन, ऑटो वाले दिखे नदारद यह भी पढ़ें
एक जून 101 आरएसी
दो जून 128 आरएसी
तीन जून 137 आरएसी
चार जून 107 आरएसी
पांच जून 87 आरएसी
-------------------------

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार