सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान संक्रमण का शिकार

संवाद सहयोगी, किशनगंज : पूरे विश्व में भयावह स्थिति उत्पन्न करने के बाद अब कोरोना ने बीएसएफ जवानों को अपना शिकार बनाना प्रारंभ कर दिया है। रविवार को कदमतला कैंपस में एक बीएसएफ जवान के कोरोना पॉजिटिव पाया गया। घटना के बाद पूरे कैंपस परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित जवान को कंपोजिट अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके संपर्क में आने वाले सभी कर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बताते चलें कि कोरोना महामारी को लेकर बीएसएफ पूरी सतर्कता बरत रहा था। छुट्टी से वापस लौटे जवानों को जांचोपरांत 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना बीएसएफ जवानों को शिकार बनाने में सफल रहा। बीएसएफ सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया गया है। सीमा पर तैनात जवानों को विशेष सुरक्षा बरतने और सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

बढ़ती गर्मी के बीच बिजली बनी समस्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार