क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट

रविवार की शाम धमौल ओपी क्षेत्र के धरहरा गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान उत्पन्न विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर एवं धराहरा के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था। जहां दुर्गापुर की टीम से 10 खिलाड़ी खेल में उतरे थे जबकि धरहरा से 12 खिलाड़ी खेल में उतर गए। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ। जिसमें खिलाड़ियों के अलावा बीच-बचाव करने गए कई लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में पैरू मांझी, अंजनी केवट, कुलदीप यादव, रंजीत कुमार, निरंजन शर्मा, शैलेंद्र यादव सहित कई अन्य शामिल हैं। एसडीपीओ मुकेश कुमार साह गांव पहुंचकर मामले को शांत कराया। इस दौरान काफी तनाव को देखते हुए धमौल ओपी पुलिस समेत पकरीबरावां थाने की पुलिस को गांव बुलाया गया था। एसडीपीओ के अलावा सीओ सुक्रांत राहुल, ओपी प्रभारी राजेंद्र किशोर आदि मौके पर पहुंच स्थिति को सामान्य बनाया। घायलों का इलाज पीएचसी पकरीबरावां में कराया गया। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिकायत के बाद एसडीपीओ ने प्राथमिकी का दिया निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार