जिले में कल से बंद हो जाएंगे राहत केंद्र व क्वारंटाइन सेंटर

जिले में अब आपदा राहत केंद्र और सीमा राहत केंद्रों को बंद किया जाएगा। इस बाबत जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अनलॉक-एक में कई दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके आलोक में जिले में संचालित सभी आपदा राहत केंद्र और सीमा राहत केंद्रों को 3 जून से बंद कर दिया जाएगा।

वहीं, प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर भी 15 जून तक ही कार्यरत रहेगा। उन्होंने कहा है कि 1 जून तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। 1 जून अथवा इसके बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए श्रेणी क यानि कि रेड जोन के यात्रियों को ही प्रखंड क्वारंटाइन क्वारंटाइन कैंप में रखा जाएगा। लेकिन, किसी भी हालत में प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों को 15 जून तक ही चलाना है। डीएम ने यह भी कहा है कि 1 जून से सामान्य रूप से ट्रेनों के परिचालन एवं सार्वजनिक परिवहन प्रारंभ रहेगा। अत: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे यात्रियों के अलावा किसी अन्य साधन से आ रहे लोगों का प्रखंड स्तरीय पंजीयन नहीं होगा। उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश देते हुए कहा है कि आपदा राहत केंद्र, सीमा राहत केंद्र और क्वारंटाइन कैंप को लेकर जारी आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
मनरेगा से गरीब परिवारों को मिल रहा है रोजगार : श्रवण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार