ससुराल आया बहनोई को साले ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

हिलसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के भलभद्रसराय गांव में रविवार की देर शाम ससुराल आए बहनोई को साले व पत्नी के मामा ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बताया जाता है कि बकाया पैसा मांगने के लिए युवक ससुराल आया और पैसे की मांग करने लगा। इसी बात से नाराज साले व पत्नी की मामा ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बहनोई के शोर मचाने के बाद गांव के लोगों ने सहयोग किया तो उसकी जान बची। खबर के अनुसार एकंगरसराय थाना क्षेत्र के स्वर्गीय अरविद चौधरी के पुत्र विलास कुमार चौधरी रविवार की देर शाम ससुराल आया था। 1 साल पूर्व कंचन कुमारी की शादी हुई थी। शादी के बाद परिवार में बेहतर रिश्ते होने के कारण बहनोई विलास कुमार चौधरी से उसके साला अशोक चौधरी ने 1.20 लाख रुपए कर्ज लिए थे। इसी बकाए रुपए की मांग जब बहनोई करने गया तो उल्टे साला बरस पड़ा और पत्नी की मामा के सहयोग से घर का मेन दरवाजा बंद कर दिया और बहनोई विलास चौधरी को दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगा। शोर-शराबे होने के बाद गांव के लोग आकर उसे छुड़ाया। इसके बाद युवक वहां से भागकर सीधे पत्नी के सहयोग से हिलसा थाना पहुंच गया। युवक ने साला व उसके मामा को आरोपित किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभियुक्त बनाया है। पुलिस मामले को जांच करने में जुटी है।

आभूषण विक्रेता व कारीगरों को मिले आर्थिक सहायता : मदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार