कार की टक्कर से बाइक सवार घायल, सिलीगुड़ी रेफर

संवाद सूत्र, पौआखाली (किशनगंज) : हेलमेट न पहनना बाइक सवारों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। ताजा मामला पौआखाली थाना क्षेत्रंर्गत सरायकुड़ी के समीप तिकोनिया मोड़ का है। रविवार दोपहर को पीछे से ओवरटेक के चक्कर में एक कार चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही बाइक सवार एक अन्य सहयात्री भी आंशिक रूप से घायल हो गया। घटना किशनगंज से डेमार्केट होकर पौआखाली आने वाली सड़क पर घटी। गंभीर रूप से घायल बीरबल कर्मकार, पिता देवलाल बहादुरगंज प्रखंड के चिकाबाड़ी, बहादुरगंज का रहने वाला बताया जाता है। वहीं बाइक सवार एक अन्य कामदेव कुमार पौआखाली थानाक्षेत्र के सरायकुड़ी का रहने वाला है। घायल युवक ठोकर लगने के बाद सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई है। घटना के उपरांत आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को किशनगंज भेजा गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया।

बढ़ती गर्मी के बीच बिजली बनी समस्या यह भी पढ़ें
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक में हेलमेट रहने के बावजूद नहीं पहनना खतरा बनता जा रहा है। पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि घटना की सूचना पर वे घटना स्थल पहुंचे व कार को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार