दूसरे प्रदेश से 14 दिनों में आने वाले लोगों की सूची उपलब्ध कराएं : डीएम

बेगूसराय। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा देश में अनलॉक फ‌र्स्ट को जारी निर्देशों के अनुपालन की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गई है। सोमवार को डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पंचायत के मुखिया एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी मुखिया से अपने-अपने पंचायत में बीते 14 दिनों में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी सूची संबंधित बीडीओ को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित मास्क एवं साबुन का वितरण सभी घरों में अविलंब कराने का निर्देश दिया। डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का अनुपालन, आरोग्य सेतु ऐप के उपयोग आदि के लिए व्यापक तौर पर माइकिग कराने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सभी मुखिया से मास्क का उपयोग एवं शारीरिक दूरी के अनुपालन के लिए जनांदोलन का रूप देने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने अनलॉक फ‌र्स्ट के दिशा निर्देशों की जानकारी भी दी। सभी मुखिया से भी मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी के अनुपालन के लिए प्रचार-प्रसार कराने का अनुरोध किया। डीएम ने निजी क्लीनिक, निजी चिकित्सक आदि से मिलकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों उनके यहां आने वाले मरीजों के संबंध में विशेष तौर पर कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया। परिवहन परिचालन प्रारंभ होने को ले जिला परिवहन पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बसों एवं अन्य वाहनों में तय क्षमता से अधिक लोग नहीं बैठें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वाहन मालिक अपने वाहनों का नियमित अंतराल सैनिटाइज कराएं। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड में दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया। ताकि विभिन्न दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच शारीरिक दूरी का अनुपालन कराया जा सके। साथ ही लोगों को मास्क के उपयोग के लिए भी प्रेरित किया जा सके। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वालों का ही होगा पंजीकरण : डीएम ने कहा कि आज से सामान्य रूप से ट्रेनों एवं सार्वजनिक परिवहन का परिचालन हो रहा है। ऐसी स्थिति में सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले यात्रियों का ही प्रखंड स्तर पर पंजीकरण किया जाएगा। इसको ले उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज सोमवार से सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले श्रेणी क के यात्रियों को ही प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में आवासित किया जाएगा। जानकारी दी कि यह सेंटर भी 15 जून के उपरांत किसी भी परिस्थिति में संचालित नहीं किया जाएगा।

कोरोना से बचाव को लेकर डीएम ने जनप्रतिनिधियों से किया संवाद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार