सराय पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

संवाद सूत्र, सराय : सराय थाना क्षेत्र के असकरणपुर गांव में आठ किलो गांजा के साथ दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये दोनो युवक एक मुखिया के कहने पर गांजा पहुंचाने आए थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते रविवार को देर रात गश्ती के दौरान बोअरिया से महुआ जाने वाले पीसीसी सड़क पर असकरणपुर गांव के समीप ग्लैमर मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को बैठा पाया गया। दोनो असकरणपुर में ही किसी धंधेबाज को गंजा पहुंचाने आए थे। एक युवक गाड़ी के पास अपने हाथ में एक उजला झोला लिए हुए खड़ा था। पुलिस की गाड़ी को देखते ही मोटरसाइकिल पर सवार युवक महुआ की ओर भागने लगा जबकि दूसरा युवक हाथ में झोला लिए हुए सड़क पर पूरब की ओर भागने लगा। अंघेरा होने की वजह से युवक ठेस लग जाने गिर पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मोटरसाइकिल से भाग रहे युवक को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम और पता महुआ थाना क्षेत्र के महादेव मठ गांव निवासी अरविन्द्र पासवान के पुत्र बिटटू कुमार बताया। वहीं पकड़ गये दूसरे युवक ने अपना नाम और पता कटहारा ओपी क्षेत्र के कैला जलालपुर गांव निवासी स्व. राम दयाल राय का पुत्र अजय कुमार बताया। तलाशी में झोला में एक सील पैकेट में पांच किलो गांजा बरामद हुआ। दूसरे युवक बाइक की डिक्की से भी तीन किलो गांजा बरामद हुआ।

22 महीने बाद भी बाबा गणिनाथ मंदिर का निर्माण कार्य शुरू नहीं यह भी पढ़ें
पकड़ गये दोनों युवक से जब गांजा के कारोबार के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गयी कि दोनों ने अपने साथी कटहरा ओपी क्षेत्र के कैला जलालपूर गांव निवासी बचन राय के पुत्र शुभम कुमार एवं उसके भाई, अफताब आलम एवं करहटिया बुजुर्ग के मुखिया चन्देश्वर राय के पुत्र अरविन्द राय के संरक्षण में गाड़ी लूटने एवं बेचने की बासत बताई। यह भी बताया कि मुखिया के कहने पर गांजा को पहुंचाने आया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधी बुधवार को बोतला चौक के समीप सीएसपी संचालक को लूटने का योजना बना रहे थे। बिटटू कुमार के ऊपर सराय थाना में पहले से पांच मामले दर्ज हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार