चोरी की ट्राली के साथ तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में चोरी गई ट्रैक्टर की ट्राली के साथ तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। ग्राम मदुरना निवासी ललन राम ने बताया कि इनकी ट्राली मढ़ईपुर नहर के पास शंकर भगवान के मंदिर के समीप प्रतिदिन रात्रि के समय खड़ी की जाती थी। जो बीते 13 सितंबर 2019 की रात में चोरी कर ली गई। काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल सकी। बीते रविवार की रात ललन राम के पुत्र ग्राम मदुरना में ईट भट्ठे पर ईंट के लिए गए। इस दौरान वहां एक ट्रैक्टर की ट्राली खड़ी थी। जिस पर इनके पुत्र को संदेह हुआ कि यह ट्राली इनकी ही है। नजदीक से जाकर देखने पर ट्राली पर किया गया कलर कहीं कहीं ऊपर से उखड़ा हुआ नजर आया। नीचे से पूर्व के रंग दिख रहे थे। जब संदेह के आधार पर ललन राम के पुत्र के द्वारा नए रंग को खरोंच कर देखा गया तो अंदर ब्लू रंग से रंगी हुई ट्राली का रंग प्राप्त हुआ। जिस पर पीछे की तरफ जय भीम लिखा हुआ था और संदेह हुआ और इनके द्वारा ऊपर से किए गए कलर को और खरोंच कर हटाया गया। जिसमें इनके घर के ही एक परिवार के सदस्य का नाम लिखा हुआ पाया गया। ललन राम का कहना है कि इनकी चोरी गई ट्राली ब्लू रंग से रंगी हुई थी। जिस पर पीछे की तरफ जय भीम एवं घर के कुछ सदस्यों का नाम लिखा गया था। चोरी होने के बाद ट्रैक्टर की ट्राली पर लाल रंग से नया रंग चढ़ा दिया गया। ट्राली के ऊपर का रंग जगह जगह उखड़ा हुआ होने के कारण यह अपनी ट्राली को पहचान गए। इसके बाद उक्त ट्राली के स्वामी जिनका नाम भानु चौबे जो कि ग्राम सैंथा के निवासी हैं उनसे पूछताछ की जाने लगी। शुरुआती दौर में तो उनके द्वारा कहा गया कि ट्राली उनकी है। बाद में जब स्थानीय ग्रामीण जुट कर पूछताछ करने लगे तो उनके द्वारा बताया गया कि इन्हें यह ट्राली ग्राम मदुरना के निवासी प्रेमी बिद उर्फ बाघा के द्वारा 28 हजार में बेची गई है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मदुरना निवासी प्रेमी बिद उर्फ बाघा को पकड़ा गया। जिसके बाद बाघा के द्वारा बताया गया कि गांव के ही श्रीनिवास राम पिता लोचन राम एवं रमेश कुशवाहा पिता लक्ष्मीनारायण राम के द्वारा इन्हें 28 हजार में बेची गई थी। जिसे बाद में यह भानु चौबे को बेच दिए। इस जानकारी पर ग्रामीणों के द्वारा श्रीनिवास राम एवं रमेश कुशवाहा को भी पकड़ लिया गया और इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के पूर्व ही रमेश कुशवाहा मौके पर से भाग निकला तथा ग्रामीणों ने प्रेमी बिद उर्फ बाघा एवं श्रीनिवास राम एवं ग्राम सैंथा के निवासी भानु चौबे को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष चैनपुर संतोष सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों के द्वारा सौंपे गए तीन ट्रैक्टर ट्राली चोरों को सोमवार मेडिकल जांच करा कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रेमी बिद का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

बिजली मिस्त्री की मौत से पत्नी सहित दो बच्चे हुए बेसहारा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार