सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत के बाद स्वजनों ने किया सड़क जाम

बरौनी, बेगूसराय। तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली कुश्ती ढाला के समीप सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत के बाद सोमवार को घटना से आक्रोशित परिजनों ने एनएच- 28 पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। इसके कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई। मालूम हो कि रविवार की देर शाम कुश्ती ढाला के समीप सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से जा रही बाइक से ठोकर लगने के कारण पिढौली निवासी 65 वर्षीय अनिक पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा पुलिस ने जहां एक ओर बाइक को अपने कब्जे ले लिया। वहीं दूसरी ओर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अन्त्य-परीक्षण के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। वहां से वापस लौटने के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी आदित्य विक्रम एवं तेघड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया और मृतक के परिवार वालों को 20 हजार रुपये का चेक देकर सड़क जाम को समाप्त करवाया । इसके साथ ही पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार उर्फ टिक्किवाला के द्वारा भी कबीर- अंत्येष्टि योजना के तहत 03 हजार रुपये मृतक के परिजन को दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाइक सवार मोकामा साहेबपुर टोला निवासी गौरव कुमार बताया जाता है। जो कि घायलावस्था में कहीं अन्यत्र इलाज करा रहा है।

दूसरे प्रदेश से 14 दिनों में आने वाले लोगों की सूची उपलब्ध कराएं : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार