पीट-पीटकर युवक की हत्या

अरवल: थाना क्षेत्र के पैनाठी मुसहरी में रविवार की रात कुम्हर मांझी की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई। स्थानीय थाने की पुलिस रात में ही मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी मालती देवी के बयान पर 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है। मृतक की पत्नी के अनुसार एक माह पहले गांव के ही युगेश्वर मांझी की मोबाइल चोरी हो गई थी। चोरी को लेकर कुम्हर मांझी के साथ विवाद हुआ था। युगेश्वर का आरोप था कि कुम्हर ने ही उसकी मोबाइल चोरी की है। बीते 21 मई को भी इस बात को लेकर दोनो के बीच झड़प हुआ तब ग्रामीणों ने मामले को शांत करा दिया गया था। प्राथमिकी में आरोप है कि रविवार की रात तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग उसके घर पर आकर कुम्हर के साथ मारपीट किया। जान बचाने के लिए भागा तो खलिहान में घेर पर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। उसका कहना है कि वे लोग तब तक डंडे बरसाते रहे जब तक वह पूरी तरह बेसुध होकर गिर नहीं पड़ा था। जब वे लोग आश्वस्त हो गए कि उसकी मौत हो गई तो भाग खड़े हुए। पुलिस का कहना है कि उसे वहां पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। उसके द्वारा रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर अस्पताल भेज दिया गया।

अनाज वितरण में गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार