68 दिन बाद बाजारों में दिखी रौनक, बढ़ी चहल-पहल

संवाद सूत्र, जदिया (सुपौल): कोरोना महामारी के कारण देश भर में लगाये गए लॉकडाउन के 68 दिन बाद एकबार फिर से सोमवार की सुबह क्षेत्र के प्रमुख बाजार जदिया में रौनक लौट आई। अनलॉक 1 में दिए गए ढील की वजह से बाजार में मिठाई दुकान, सैलून तथा पान की दुकानों को छोड़कर बाद बांकी सभी दुकानें खुल जाने की वजह से एकाएक चहल पहल तेज हो गयी है। बुद्धिजीवियों की मानें तो सरकार द्वारा यह निर्णय तब लिया गया है जब प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव मरीजो की संख्या खासी बढ़ रही है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान स्थानीय प्रशासन के द्वारा जिस मुस्तैदी से लॉकडाउन का पालन कराए जाने को लेकर कर्तव्य का निर्वाह किया गया था उसी का परिणाम है कि अब तक क्षेत्र में लोग अपने आप को महफूज समझ रहे थे। अब जबकि क्षेत्र में भारी संख्या में दूसरे प्रदेशों से प्रवासी भी पहुंच चुके हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। आप सभी मास्क का प्रयोग करें तथा शारीरिक दूरी बनाए रखें और सुरक्षित रहें।

छापेमारी में 30 लीटर शराब बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार