सामुदायिक भवन व मंदिर पर दबंगों का कब्जा

संवाद सूत्र, सहरसा: जिले के सिमरीबख्तियारपुर के बेलवाडा पंचायत के ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर सामुदायिक भवन और मंदिर पर दबंगों का कब्जा करने की शिकायत की है।

ग्रामीणों ने डीएम को दिए गए पत्र में दबंगों से सरकारी और धार्मिक स्थल को मुक्त कराने का अनुरोध किया है। डीएम को दिए पत्र में कहा कि पूर्वी कोसी तटबंध सामुदायिक भवन एवं महावीर मंदिर को पूर्व मुखिया राम सागर यादव ने कब्जा जमा लिया है और उसे बतौर अपने घर के रूप में उपयोग कर रहा है। बेलवाडा पूर्वी कोसी तटबंध में कई सरकारी भवनों पर अलग-अलग दबंगों ने कब्जा जमाकर उसका उपयोग निजी कार्य के लिए कर रहा है। वहीं दूसरी ओर सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्रामीणों की शिकायत से उन्हें अवगत कराते हुए इसकी जांच कराकर सरकारी भवन और भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का अनुरोध किया है। सांसद ने अपने पत्र में कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणेां ने जानकारी दी कि पूर्वी कोसी तटबंध पर बने सामुदायिक भवन, धार्मिक स्थल, स्वास्थ्य उपकेंद्र बेलवाडा को दबंग द्वारा कब्जा जमा लिया है। सरकारी भवन को कब्जा बनाने की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल प्रशासन एवं जिला प्रशासन से किया है लेकिन आज तक सरकारी भवन मुक्त नहीं हो सका है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार