गंगा दशहरा पर स्वच्छता अभियान के बाद हुई आरती

बक्सर : गंगा दशहरा के अवसर पर नैनीजोर में गंगा नदी के किनारे गंगा समग्र दक्षिण बिहार के सह संयोजक शंभूनाथ पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाने के बाद मां गंगा का पूजन-अर्चन और आरती का आयोजन किया।

मौके पर गंगा की स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम के लिए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए वैदिक मंत्रों के साथ मां गंगा का पूजन किया गया। मौके पर उपस्थित गंगा समग्र के विनोद वर्मा, अखिलेश पांडे, कौशल पांडे, विनोद तिवारी, रामजी तिवारी, ब्रह्मेश्वर पांडे, सरोज तिवारी, जीउत साह, संतोष ओझा आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सह संयोजक शंभू नाथ पांडे ने कहा कि गंगा संस्कृति एवं सभ्यता की धरोहर होने के साथ जीवनदायिनी भी है। गंगा दशहरा के अवसर पर ग्रामीणों ने गंगा में कूड़ा कचरा मूर्ति तथा मुंडन का बाल विसर्जन नहीं करने के साथ साबुन तथा शैंपू नहीं लगाने की भी शपथ ली।
कोरोना योद्धाओं के अल्पाहार का नहीं हुआ भुगतान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार