दारोगा के घर से जेवरात समेत लाखों की संपत्ति चोरी

आरा। टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आनंदनगर मुहल्ला स्थित एक दारोगा के घर से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब छह लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। इस दौरान किसी को इसकी भनक नहीं लगी। इसे लेकर दारोगा की पत्नी रेणु देवी ने संबंधित थाना में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा कि कोईलवर थाना के जलपुरा गांव निवासी सुभाष सिंह मधुबनी जिले के फुलपरास थाना में कार्यरत हैं। मकान आरा के आनंदनगर मुहल्ला में है। जहां, पर परिवार के सदस्य रहते हैं। बताया जा रहा कि दारोगा की पत्नी रेणु देवी 23 मई को बच्चों समेत अपने गांव जलपुरा चली गई थी। इस दौरान अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गए। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर गोदरेज तक पहुंच गए। फिर, गोदरेज का लॉकर तोड़कर उसमें रखा करीब बारह पीस सोने का चेन, चार कानबाली, चार जोड़ा अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने का दो महावीरी समेत साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात और पचास हजार रुपये नकद चुरा लिए। सोमवार को जब परिवार के सदस्य जलपुरा से गांव लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। टाउन थाना पुलिस दारोगा की पत्नी के बयान पर केस दर्ज चोरों को चिह्नित करने के प्रयास में लगी हुई है।

ससुर-दामाद के खाते से 70 हजार रुपये उड़ाए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार