कोरोना से बचाव को लेकर डीएम ने जनप्रतिनिधियों से किया संवाद

बीहट, बेगूसराय। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सोमवार को बरौनी प्रखंड स्थित नीरज स्मृति सभागार में डीएम अरविद कुमार वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मुखिया एवं पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मात्र दो उपाय है, पहला सभी व्यक्ति मास्क लगाएं एवं दूसरा शारीरिक दूरी का पालन करें। संवाद के दौरान मुखिया ने कहा कि सभी पंचायत को सैनिटाइज कर दिया गया है। मास्क और साबुन का वितरण किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि पंचायत में सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्य, सरपंच एवं पंच सदस्य, आशा बहू, जीविका, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिका अपने-अपने मुंह पर मास्क लगा कर घर-घर जाकर पुरुष एवं महिलाओं को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। डीएम ने कहा कि आठ जून से सभी मस्जिद, मंदिर, गुरुद्वारा एवं पूजा स्थल खोल दिया जाएगा। जिसका हर वार्ड सदस्य अपने-अपने परिसीमन क्षेत्र में आए हुए प्रवासियों का नाम रजिस्टर में दर्ज करेंगे। इसकी सूची तैयार कर मुखिया को समर्पित करेंगे। मुखिया उस सूची को बीडीओ को सौंपेंगे। किसी भी व्यक्ति एवं प्रवासी को सर्दी, खांसी एवं गले मे खरास पैदा होता हो उसकी जानकारी बीडीओ एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को दें। इस अवसर पर बरौनी बीडीओ सुनील कुमार, मुखिया मो. सालिम खान, नवल किशोर सिंह, रंजीत कुमार, रामचंद्र साहू, शोभा कुमारी, मनोज कुमार चौधरी, अरविद कुमार राय, बब्बन कुमार, जयजय राम सहनी आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

दूसरे प्रदेश से 14 दिनों में आने वाले लोगों की सूची उपलब्ध कराएं : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार