अनाज वितरण में गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई

अरवल : करपी एवं सोनभद्र वंशी प्रखंड के जन वितरण दुकानदारों से अनाज का सही मात्रा और निर्धारित दर पर उपभोक्ताओं को सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक कार्डधारी को प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त में चावल एवं एक किलो दाल दिया जा रहा है। सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए भी आत्म निर्भर भारत योजना के तहत पांच किलो चावल उपलब्ध करा रही है। प्रवासी मजदूरों की सूची जन वितरण विक्रेताओं को उपलब्ध करा दी जाएगी। जिन राशन कार्डधारी का आधार एवं बैंक खाता नहीं है उन्हें कोरोना राहत के रूप में एक हजार रुपये उनके खाता में भुगतान नहीं हो पा रहा है। राशन कार्ड धारियों का आधार एवं बैंक खाता कार्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही जिन राशन कार्ड धारियों के कार्ड से एक भी आधार नहीं जुड़ा है उनका आधार जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करें अन्यथा वैसे लोगों को नोटिस देकर कार्ड रद करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति सहायक मुकेश कुमार, विजन टेक के ब्रजभूषण शर्मा, जन वितरण विक्रेता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, जुदागीर मोची, राजेंद्र प्रसाद, विजय शर्मा, कुंदन पासवान, बिनोद कुमार, अरुण कुमार समेत करपी एवं वंशी के अन्य विक्रेता उपस्थित थे।।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार