प्रखंड मुख्यालय बना कंटेनमेंट जोन

अरवल : प्रखंड मुख्यालय में कोरोना के पांच पॉजिटिव मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी रास्ते सील कर दिया गया है। बाजार की ओर जाने वाले सोंडिक चौक, जगदेव चौक, करती डीह में जाने वाली सड़क को बांस से घेर दिया गया है।

बीडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि सभी स्थानीय निवासियों को सूचना के लिए लाउडस्पीकर से प्रचार करा दिया गया है। लोग आपस में दूरी बनाकर रखें । चेहरे पर मास्क लगाएं। बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी तरह एहतियात बरतें तभी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है। संक्रमण से बचना सभी लोगों की जिम्मेवारी है और सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें साथ ही साथ आसपास के लोगों को भी जागरूक करें ।जिससे कि इस वायरस के संक्रमण को करपी में फैलने से पूरी तरह रोका जा सके। ऐसा नहीं करने पर सभी लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।
अनाज वितरण में गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार