झपटमार बदमाशों ने उड़ाया व्यवसायी से रुपये का थैला

- एमजीएम रोड में गौशाला चौक के समीप घटी घटना

- आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल जांच में जुटी पुलिस
संवाद सहयोगी, किशनगंज: लॉकडाउन के बाद बाजार में चहल पहल बढ़ते ही आपराधिक घटनाएं भी घटित होने लगी है। सोमवार को पल्सर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े शहर के एक कपड़ा व्यवसायी को एमजीएम रोड पर शिकार बना लिया और रुपये भरा थैला छीनकर फरार हो गया। हालांकि समाचार प्रेषण तक बालमंदिर रोड निवासी पीड़ित कपड़ा व्यव्सायी मनोज दुग्गड़ के द्वारा पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं कराया गया था। बावजूद घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग ढ़ूढ़ने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर पीड़ित व्यवसायी एमजीएम कॉलेज स्थित एटीएम में व्यवसाय के लिए रुपये जमा कर स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे। बैग में 25 हजार रुपये और था। जिसे एक्सिस बैंक में जाकर किसी अन्य खाते में जमा करना था। एमजीएम से एक्सिस बैंक जाने के रास्ते गौशाला चौक के समीप पूर्व से पीछा कर रहे बदमाशों ने उनसे रुपये भरा थैला छीन लिया और स्कूटी को धक्का देकर गिरा दिया। जिससे मनोज घायल हो गए। जब तक मनोज कुछ समझ पाते तबतक बाइक सवार बदमाश कैलटैक्स चौक की दिशा में फरार हो गया। दोनों बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था। घटना को अंजाम दिया। दोनों ही एमजीएम की ओर से आया था। हेलमेट पहने बदमाशों का हुलिया पता नहीं चल सका। हालांकि राहगीरों ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गया था।
घर-घर बिजली पहुंचाने में सफल रहा बिजली विभाग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार