बरसात से पहले अधूरे आवासों को पूर्ण कराएं

स्थानीय प्रखंड के बहुद्देशीय भवन में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण आवास सहायकों की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि अधूरे आवास को हर हाल में बरसात से पहले पूर्ण कराएं। बीडीओ ने सभी आवास सहायकों से कहा कि तीन दिन के अंदर आधार कार्ड का अपडेशन करना सुनश्चित करें अन्यथा सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीडीओ ने कहा कि सभी लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी गई है। लेकिन जो अभी तक आवास का कार्य शुरू नही कराएं है उनके आवास का निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराएं। सभी आवास सहायक अपने अपने पंचायत क्षेत्र में रहे और प्रतिदिन प्रतिवेदन कार्यालय को देना सुनश्चित करें।

डीपीओ से ग्रामीणों ने की सेविका की शिकायत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार