जिंदगी के लिए जरुरी, रखें शारीरिक दूरी : डीएम

अरवल : जिंदगी के लिए जरूरी है कि जहां भी जाएं कम से कम दो गज की शारीरिक दूरी बनाएं रखें। मास्क, गमछा या रूमाल से मुंह को ढक कर बाहर निकलें। हाथ को हमेशा साबुन से धोते रहिए अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उक्त बातें जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने सोमवार को अरवल रेड क्रॉस द्वारा संचालित राहत शिविर में अप्रवासी लोगों के बीच में भोजन वितरण के मौके पर कही। जिलाधिकारी ने राहत शिविर में सभी वाहन चालकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। अप्रवासी लोगों के साथ साथ वाहन कोषांग में कार्यरत सभी लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि वायरस से बचने के लिए सभी लोगों को शारीरिक दूरी का अनुपालन करना नितांत आवश्यक है। आप लोग जब अपना घर जाएं तो परिवार के सदस्यों के साथ साथ ग्रामीणों को भी शारीरिक दूरी बनाने के लिए अवश्य प्रेरित करें। सभी लोगो को मास्क और गमछे से हमेशा मुंह ढकने के लिए भी कहा गया।साथ ही हमेशा साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया । रेड क्रॉस द्वारा अप्रवासी लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए बधाई भी दिया ।इस अवसर पर प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी कमल नयन ने लोगो को प्रेरित करते हुए वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए सलाह दी। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के द्वारा जो मानवता का परिचय दिया गया है वह काफी सराहनीय है। क्योंकि बाहर से आने वाले तमाम यात्रियों को ताजा भोजन हमेशा परोसा गया जिसके कारण आने वाले प्रवासी लोग के द्वारा सराहना भी की गई। इस अवसर पर रेड क्रॉस अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तथा शिक्षक ब्रजकिशोर कुणाल के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।

अनलॉक-एक के पहले दिन बाजारों में रही चहल पहल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार