मवेशी चराने का विरोध किया तो दबंगों ने की मारपीट

बेलदौर (खगड़िया)। फसल को मवेशी से चराने का विरोध करने पर दबंगों ने आधे दर्जन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने एक घायल को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जाफर बासा के मु. मेराज के मुताबिक उनकी मक्का फसल को गांव के ही असगर अली का मवेशी चर रहा था। जिसका विरोध करने पर असगर अली समेत एक दर्जन लोग मारपीट कर उन्हें और उनके स्वजनों को घायल कर दिया। घायलों में मु. मेराज, मु. अफरोज, मु. अजीम, मु. इनायत, जाहिदा खातून , जुलेखा खातून एवं जैनब खातून शामिल हैं।

एक्सपायरी बीज लौटाने पर किसान से अभद्र व्यवहार यह भी पढ़ें
बेलदौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार