15 जून के बाद बंद कर दिए जाएंगे सभी आपदा राहत केंद्र

अरवल : जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि 15 जून के बाद सभी आपदा राहत केंद्र बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक जून तक जो भी लोग बाहर से आए हैं उनका रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उनलोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो उनलोगों के सामने समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोग घर पर ही क्वारंटाइन में रहेंगे। डीएम ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आपस में सामंजस स्थापित कर बाहर से आने वाले लोगों पर नजर बनाए रखें। उन्होंने साफ-सफाई के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित रखें ताकि मिलजुलकर कोरोना संक्रमण से लड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने पर सभी लोगों को मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है। बाजारों में आवश्यक शारीरिक दूरी बनाए रखने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि इन नियमों के पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। मौके पर अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरविद कुमार, गोपनीय प्रभारी राजेश रंजन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

अनलॉक-एक के पहले दिन बाजारों में रही चहल पहल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार