पहले से ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत

सहरसा। सरकार के निर्देश के आलोक में अनुमंडल के कोपरिया पंचायत के मुखिया अमृता कुमारी व समाजसेवी राकेश कुमार भिसी वार्ड सदस्यों के सहयोग से पंचायत के सभी 18 वार्डों में प्रत्येक परिवार में 4 मास्क एक साबुन का वितरण कराया जा रहा है। इसके साथ ही महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। मुखिया ने लोगों से कहा कि घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाएं। वहीं बाजारों में सामान खरीदने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करें। समान लेकर आते हैं तो उन्हें सबसे पहले धोकर ही घर लाएं और अपने हाथों को साबुन से अवश्य धोएं। कहा अब पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इस मौके पर सभी वार्ड सदस्य बृजेश कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद सादा, रघुवीर दास, सत्तो यादव मौजूद थे।

मारपीट मामले में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार