जिले में 99 कोरोना संक्रमित, 159 संदिग्धों का हुआ सैंपल कलेक्शन

पूर्णिया । जिले में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट में 15 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी प्रवासी हैं और क्वारंटीन सेंटर में रखे गए हैं। नए 15 मरीजों के कारण जिले में 84 से बढ़कर अब कुल संक्रमित मरीज 99 तक पहुंच गया है। 37 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीज की संख्या 62 हो गयी है। 93 सैंपल की रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव मिले हैं। नए मरीजों में धमदाहा -2, भवानीपुर -1, डगरूआ - 2 रुपौली - 1, विकोठी -1, अमौर - 1, पूर्णिया पूर्व - 6, कसबा -1 है। जिले में क्वरेंटीन सेंटर 159 संदिग्धों का सैंपल कलेक्शन किया गया। ठीक हुए मरीज की संख्या अब 37 हो गई है। एक्टिव मामले 62 हो गया है। पिछले कुछ दिनों में तेजी से मामले बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को 159 का सैंपल लिया गया। इसके पूर्व सोमवार को 112 का सैंपल लिया गया।

प्रखंड में मिला तीसरा कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार