योजनाओं के शुरू होने से प्रवासी मजदूरों में खुशी

नवादा। डीएम के निर्देश पर प्रखंड के सभी पंचायतों में सात निश्चय योजना के अंतर्गत पेयजल, गली नली योजना के साथ ही मनरेगा से संबंधित कई कार्य शुरू करवाएं गए हैं। जिससे ग्रामीणों में खुशी है। सभी कार्य धरातल पर शुरू होने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान है। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के आलोक में संचालित योजनाओं से प्रवासियों को काम मिलेगा गांव की आर्थिक स्थिति सुदूढ़ होगी। रोजी रोटी पाकर श्रमिक काफी खुश दिख रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को दी जाएंगी स्किल ट्रेनिग

संसू, अकबरपुर : प्रवासी मजदूरों को स्किल ट्रेनिग दी जाएगी। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही है। जानकारी के अनुसार गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आए बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य में उसके स्किल के अनुसार प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जा सके और हर श्रमिक आर्थिक क्षेत्र में सबल बन सकें।
कांग्रेसियों ने सात सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार