प्रवासी श्रमिकों की बदहाल स्थिति के लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार: शुक्ला

सीतामढ़ी। मृत प्रवासी श्रमिकों को शहीद का दर्जा व परिवार को नौकरी देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी मैदान स्थित शहीद स्मारक स्थल पर एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जिलाध्यक्ष शुक्ला ने प्रवासी श्रमिकों की बदहाल स्थिति के लिए केंद्र सरकार को जिम्म्ेवार ठहराया। कहा कि केंद्र सरकार की गलतियों के कारण आज पूरा देश परेशानी के दौर से गुजर रहा है। इसलिए केंद्र सरकार जो आयकर दाता नहीं है उन सभी परिवार के खाता में दस हजार रुपये सहायता राशि दे। रेल विभाग की लापरवाही के कारण मरे प्रवासी श्रमिकों को शहीद का दर्जा देते हुए परिवार को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराए। कोरोना रोगियों की जांच के लिए पर्याप्त मात्रा में किट की व्यवस्था एवं ग्रामीण स्तर पर चिकित्सक एवं नर्स की प्रतिनियुक्ति की जाए। वही, छोटे व्यापारियों को कर्ज न देकर आर्थिक सहायता दे ताकि वे अपना व्यापार फिर से शुरू कर सकें। धरना में जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी, परवेज आलम अंसारी, राजकुमार साह, अफाक खान, शिवशंकर शर्मा, सीताराम झा, आदित्य मिश्रा, संजय कुमार, नीतेश मिश्रा, अनुभव दीक्षित, अर्जुन खिरहर, शम्स शाहनवाज, विरेंद्र राम, उषा शर्मा, डॉ.महेंद्र पासवान, अंजारूल हक तौहीद, शशिभूषण कुमार, मणिभूषण कुमार, अधिवक्ता मुकेश कुमार तिवारी, रणधीर चौधरी, अशेश्वर राय, सचिदानंद सिंह, राघवेंद्र राम, सुनील कुमार सुमन, नसीम अहमद, हरिश्चंद्र कुशवाहा शामिल थे।

लापता बच्चे का गांव के पोखर में मिला शव, हत्या की आशंका यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार