प्रखंड में मिला तीसरा कोरोना पॉजिटिव

भवानीपुर (पूर्णिया)। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को तीसरा कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जो 11 मई को गुजरात के अहमदाबाद से पूर्णिया और पूर्णिया से क्वांरटाइन सेंटर दरगाहा मध्य विद्यालय बस से आया था। तीसरे कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन और भी सख्त हो गया है। बताते चले कि मंगलवार को जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसको 18 दिन के बाद जांच में भेजा गया और वो पॉजिटिव निकला। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार वरुण ने बताया कि 14 दिन में क्वांरटाइन सेंटर से लोगो को जांच कर घर भेज दिया जाता है मगर ईद के कारण रोक दिया गया जिकसे बाद 29 मई को जांच के लिए भेजा गया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब लोगो में यह डर सताने लगा कि जब 18 दिन बाद भी लोग कोरोना संक्रमित हो सकते है तो जो 14 दिन रहकर निकले उसमें भी लक्षण हो सकते है। इस संबंध में बीडीओ प्रेम कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोगो को सतर्क होने की जरूरत है और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बाजार में खरीदारी करना है। कुमार ने यह भी बताया कि प्रखंड क्षेत्र में तीसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने से जहां क्वांरटाइन सेंटर के आसपास वाले इलाके को सचेत कर दिया गया है वहीं डर इस बात का भी है कही ईद के मौके पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपने स्वजनों से न मिला हो ।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार