ऑनलाइन शिक्षा का लाभ उठा रहे हैं छात्र

मुंगेर । कोरोना के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन ने शिक्षा का स्वरूप बदल दिया है। कल तक बैग व बस्ते के साथ विद्यालय जाने वाले बच्चे अब घर पर ही पूरी तन्मयता से पढ़ाई कर रहे हैं। लॉकडाउन के शुरुआती दौर में लूडो, शतरंज व कैरम बोर्ड के अलावा मोबाइल पर गेम व टेलीविजन देख कर मन बहलाने वाले बच्चे अब ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था होने से पूरा दिन पढ़ रहे हैं। वे घर बैठे ही टेस्ट देने के साथ अपनी उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज करा रहे हैं। परफेक्ट कोचिग संस्थान सारोबाग के विवेक कुमार द्वारा नौवीं व दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को रसायन विज्ञान की आन लाइन पढ़ाई कराई जा रही है। छात्रा अंजाना, शालिनी, नित्या, प्रशांत कुमार, गौतम, अनामिका, शेखर आदि ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई से उनका कोर्स पूरा हो रहा है।

माताडीह में सैनिटाइजर व मास्क वितरण नहीं किए जाने से आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार