बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ने अभिभावकों की बढ़ाई खर्च

लखीसराय । कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बच्चों की पढ़ाई के लिए कॉलेज, कोचिग संस्थानों को बंद करने के बाद सरकार के निर्देशानुसार ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई। ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होते ही बच्चों ने अभिभावकों से स्मार्ट फोन की मांग कर दी। बच्चों की मांग एवं शिक्षा को अधिक महत्व देने वाले अभिभावकों को पॉकेट ढीला कर स्मार्ट मोबाइल खरीद कर देना पड़ा। इसके बावजूद पढ़ाई नहीं होती है। जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शारीरिक दूरी बनाने के लिए सबसे पहले स्कूल, कॉलेज, कोचिग संस्थानों सहित कई संस्थान को बंद करने की घोषणा की गई। इसके बाद भी संक्रमण नहीं रूकने के बाद सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर संपूर्ण शैक्षणिक संस्थान को बंद कर दिया। शैक्षणिक संस्थान बंद होने से बच्चों की पढ़ाई अपडेट रखने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का निर्देश शिक्षण संस्थानों को दिया गया। ऑनलाइन पढ़ाई करने की बात पर मैट्रिक से लेकर बीए एवं अन्य प्रतियोगिता की पढ़ाई करने वाले बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन की मांग अभिभावकों से करने लगे। बच्चों की जिद पर अभिभावकों ने बच्चों को पांच से 20 हजार रुपये की मोबाइल खरीद कर देने लगे। लेकिन मोबाइल खरीदने के बाद टावर, लिक आदि की गड़बड़ी से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित ही रहती है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार