बुधमा उपडाकघर में मिली अनियमिता

- जांच हुई तो उजागर हो सकता है बड़ा घपला मधेपुरा। जिले के बुधमा उपडाकघर में बड़े घपले का अंदेशा है। यहां लाभुकों के खाता में रुपये तो चढ़ा दिए गए। लेकिन रुपये जमा ही नहीं किए गए। मामला संज्ञान में आने के बाद डाक महकमा सकते में आ गया है।

इस संबंध में उपडाकपाल दीपनारायण रजक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद जांच की। कुछ अनियमितता मिली है। इसकी रिपोर्ट डाक अधीक्षक को दी गई है। इधर डाक अधीक्षक दिलीप दास ने बताया कि उन्हें मौखिक जानकारी मिली है कि एक खाते की राशि में कुछ गड़बड़ी है। उन्होंने कागजात मांगा है। पूरे पारदर्शिता के साथ जांच की जाएगी। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वहीं डाकघर की कार्यशैली को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर सही ढंग से जांच हो तो बड़ा मामला उजागर होगा।
दो डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार