कांग्रेसियों ने सात सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

नवादा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को पार्टी कार्यालय के समीप धरना दिया। अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष आभा देवी ने की। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को मजदूर विरोधी करार दिया। उन्होंने सरकार से आयकर सीमा से बाहर के लोगों के बैंक खाते में दस हजार रुपये भेजने की मांग की। साथ ही वैसे सभी गरीब जिनके पास जन-धन खाता, पीएम किसान खाता, पेंशन खाता आदि हैं, उनके खाते में सीधे दस हजार रुपये भेजे जाएं। उन्होंने श्रमिकों को रोजगार देने, छोटे व्यापारियों को कर्ज के बजाए वित्तीय सहायता देने, सड़क एवं रेल दुर्घटना में मारे गए प्रवासी मजदूरों के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं मुआवजा देने, दुर्घटना में मारे गए प्रवासी मजदूरों को शहीद का दर्जा देने की मांग की।

योजनाओं के शुरू होने से प्रवासी मजदूरों में खुशी यह भी पढ़ें
जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर धरना आयोजित किया गया है। चार से छह जून के बीच सभी प्रखंडों में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सांकेतिक धरना दिया जाएगा। मौके पर रामनरेश सिंह, रोहित सिन्हा, अवधेश कुमार, बंगाली पासवान, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, राजेश कुमार निराला, गोपेश कुमार, पंकज कुमार, गोपाल कुमार, पारस कुमार, सर्वेश कुमार, एजाज अली मुन्ना, शशिकांत कुमार, अशोक कुमार, गायत्री देवी, रणजीत कुमार, विकास कुमार, पवन कुमार, फकरूद्दीन, विद्यासागर, मनोज कुमार आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार