जीविका दीदियों को दिया गया मास्क बनाने का प्रशिक्षण

नवादा। नारदीगंज स्थित जीविका कार्यालय में जीविका से जुड़ी दीदियों को मास्क निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। संसार जीविका संकुल स्तरीय संघ की सचिव क्रांति देवी के नेतृत्व में समूह से जुड़े 10 दीदियों ने प्रशिक्षण प्राप्त दिया। क्षेत्रीय समन्वयक राकेश रंजन कुमार ने बताया दीदियों के आग्रह पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक किशोर कुमार व रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार के मार्गदर्शन में सभी दीदियों को सुती कपड़े का दो स्तरीय मास्क बनाने के तरीके के साथ सैनिटाइज करने व रख रखाव के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का महत्व को भी बताया गया। कहा गया कि संगठन के द्वारा 500 मास्क प्रतिदिन निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर कार्यालय सहायक शशिभूषण, सामुदायिक समन्वयक किरण कुमारी, सौरभ कुमार मिश्र, कमलेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

योजनाओं के शुरू होने से प्रवासी मजदूरों में खुशी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार