बरियारपुर बाजार में चोरी, 10 लाख की संपत्ति ले गए चोर

मुंगेर । बरियारपुर बस स्टैंड बाजार में अवस्थित बासुदेव प्रसाद साह के घर तथा दुकान में सोमवार की रात चोरों ने लगभग 10 लाख से अधिक रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। इस संबंध में बासुदेव साह द्वारा बरियारपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि उनके घर से सात लाख रुपये नगद, सोने तथा चांदी के जेवरात तथा अन्य सामानों की चोरी कर ली गई। जिसका मूल्य लगभग 10 लाख से अधिक होगा। थाना में दिए आवेदन में बासुदेव साह ने कहा कि मैं घर में नहीं था। घर में कोई अन्य सदस्य भी उपस्थित नहीं था। पीछे की दीवार पर चढ़कर चोर घर में प्रवेश कर गए तथा गोदरेज एवं गल्ला को तोड़कर नकदी एवं जेवरात ले गए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया तथा एलसीडी तथा सीसीटीवी का मॉनीटर भी लेकर चले गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है। विदित हो कि बीते दिनों हुए बम ब्लास्ट मामले में वासुदेव साह के दो पुत्र, उनकी पत्नी तथा पतोहू जेल में बंद हैं। घर पूरी तरह से खाली था तथा वासुदेव साह भी बाहर सोए हुए थे। जब वे घर आए, तो समान को इधर उधर बिखरा देखा। गल्ला एवं गोदरेज को टूटा हुआ देखा। इसकी सूचना थाने को दी । इधर सूत्रों ने बताया कि कुछ चोरी के सामान पुलिस के द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है।

माताडीह में सैनिटाइजर व मास्क वितरण नहीं किए जाने से आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार